दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट कप्तानी के लिए स्मिथ अकेले विकल्प नहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं : पेन - स्टीव स्मिथ

टिम पेन ने कहा है कि, 'हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों.'

steve smith
steve smith

By

Published : Mar 31, 2020, 5:35 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह 35 साल के हैं और अब युवा नहीं होने वाले हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया है कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ उनका स्थान लेने के इकलौते विकल्प नहीं हैं.

पेन ने कहा, "हमारे पास कुछ विकल्प हैं. स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने पहले कप्तानी की है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं. जैसे कि ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन और पैट कमिंस."

टिम पेन

पेन ने यहं संवाददाताओं से कहा, "हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों."

गौरतलब है कि स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध बीते रविवार खत्म हो चुका है. स्मिथ पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग के कारण प्रतिबंध लगा था.

स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था.

स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर

स्मिथ और बेनक्राफ्ट के साथ साथ डेविड वॉर्नर को भी उपकप्तानी से निलंबित कर दिया गया था जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.

स्मिथ और वॉर्नर ने बैन समाप्त होने के शानदार वापसी की. अब उन्हें आईपीएल में खेलना था, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल भी स्थगित कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details