दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टीव स्मिथ टेस्ट में हैं बेस्ट लेकिन विराट सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ : शेन वॉर्न - विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि स्टीव स्मिथ टेस्ट प्रारुप में बेहतर हैं लेकिन विराट क्रिकेट के सभी प्रारुप में अव्वल हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि विराट आने वाले समय में सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

shane

By

Published : Sep 7, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:20 PM IST

हैदराबाद :एशेज टेस्ट सीरीज 2019 में स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 159.66 की औसत से कुल 479 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का भी मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि, वॉर्न के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली सभी प्रारूपों में स्मिथ पर भारी पड़ते हैं.

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ
स्मिथ पर सैंड पेपर विवाद में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगा था, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है और विराट कोहली को इस प्रारूप में में नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं.शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ टेस्ट में बेस्ट हैं, लेकिन खेल के सभी प्रारूपों को देखा जाए तो विराट कोहली उनसे आगे नजर आते हैं.शेन वॉर्न ने कहा कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. वॉर्न ने कहा, 'जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है, तो मैं कहूंगा कि विराट और स्मिथ के बीच बेहद करीबी मुकाबला है.लेकिन अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज चुनना होगा तो वे स्मिथ होंगे, लेकिन अगर मैं गलत हुआ तब भी मैं खुश होऊंगा क्योंकि विराट एक दिग्गज खिलाड़ी हैं.'

यह भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग ने विराट और अमला को पीछे छोड़ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

वॉर्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं समझता हूं कि अगर मुझे सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज को चुनना है, तो वह विराट होगा. विवियन रिचर्ड्स वनडे क्रिकेट में और शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज थे, लेकिन विराट अब सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं.

वह मेरे लिए विव से आगे निकल गए हैं.' विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 69 शतक लगाए हैं. वॉर्न ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि सचिन का रिकॉर्ड खतरे में है. ये देखना बहुत मजेदार होगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details