दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ और स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े - दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स (DC) का इस सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होगा. इस सीजन में टीम की कमान श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत के हाथों में है. अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे.

Smith and stoinis starts training for delhi capitals
Smith and stoinis starts training for delhi capitals

By

Published : Apr 9, 2021, 3:23 PM IST

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस क्वारेंटीन पीरियड पूरा कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गए हैं. दिल्ली की टीम ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच खेला. दिल्ली की टीम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग कर रही है.

जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK ने जेसन बेहरनडोर्फ को किया अपनी टीम में शामिल

दिल्ली कैपिटल्स (DC) का इस सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होगा. इस सीजन में टीम की कमान श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत के हाथों में है. अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे.

मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उससे उन्हें भरोसा है कि दिल्ली इस बार IPL का खिताब जीत सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details