दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले दो टेस्ट में रन बनाएंगे स्मिथ और लाबुशेन : कमिंस - ICC

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां, अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है.

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन

By

Published : Dec 30, 2020, 1:02 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे.

इस सप्ताह आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए स्मिथ पहले दो मैचों में दस ही रन बना सके हैं जबकि लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 रन बनाए. कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम सभी ने इतने ऊंचे मानदंड कायम किए हैं कि हर किसी को लगता है कि हर मैच में ये बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन असल में तो अभी दो ही टेस्ट हुए हैं."

तेज गेंदबाज पैट कमिंस

उन्होंने कहा, "स्मिथ और लाबुशेन दोनों बड़ी पारियां खेलते हैं. स्मिथ दस बारह साल से चैम्पियन बल्लेबाज है तो कोई दबाव नहीं है. हर खिलाड़ी उतार चढाव से गुजरता है और वापसी करता है. हम किसी दबाव में नहीं है."

भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक सप्ताह और मेलबर्न में ही रहेंगे

ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस श्रृंखला में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है. एडीलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की. वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाए जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया.

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन

कमिंस ने स्वीकार किया कि कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन विश्वास जताया कि उनके बल्लेबाज वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, "अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां. अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है. हमें हालांकि कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी. मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज वापसी करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details