मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे.
इस सप्ताह आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए स्मिथ पहले दो मैचों में दस ही रन बना सके हैं जबकि लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 रन बनाए. कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम सभी ने इतने ऊंचे मानदंड कायम किए हैं कि हर किसी को लगता है कि हर मैच में ये बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन असल में तो अभी दो ही टेस्ट हुए हैं."
उन्होंने कहा, "स्मिथ और लाबुशेन दोनों बड़ी पारियां खेलते हैं. स्मिथ दस बारह साल से चैम्पियन बल्लेबाज है तो कोई दबाव नहीं है. हर खिलाड़ी उतार चढाव से गुजरता है और वापसी करता है. हम किसी दबाव में नहीं है."