मेलबर्न : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी. इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे. दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी.
वॉ ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में कहा, ''छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी. महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता. इसलिए इससे दूर ही रहें.''
उन्होंने कहा, ''इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. इसलिये उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है.'' ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.