दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SL vs SA : दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं एंजलो मैथ्यूज - Angelo Mathews

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

Angelo Mathews
Angelo Mathews

By

Published : Dec 14, 2020, 7:48 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं. मैथ्यूज को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के सेमीफाइनल में कोलंबो किंग्स के साथ खेलते हुए चोट लग गई थी.

मैथ्यूज की चोट कितनी गंभीर है इस बात का पता नहीं चला है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. मैथ्यूज हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

एंजलो मैथ्यूज

एक वेबसाइट ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, "फिजियो ने चोट को देखा है और कहा है कि ऐसा लगता है कि मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकता हूं. मेरा आज एमआरआई होगा और इसके बाद पुष्टि करूंगा."

मैथ्यूज किंग्स के कप्तान थे और उन्होंने टीम के सभी नौ मैच खेले हैं. रविवार को चौथे ओवर में उन्हें चोट लगी.

मैथ्यूज ने कहा, "चोट की स्थिति बन रही थी. मैं अपने आप को आराम देना चाहता था लेकिन मैं टूनार्मेंट में आराम नहीं कर पाया. पिछले मैच में भी मुझे थोड़ी बहुत परेशानी हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details