ऑकलैंड :न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव - न्यूजीलैंड क्रिकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बताया कि दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
Pakistan cricket team
एनजेडसी को बताया गया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया.
एनजेडसी ने बयान में कहा है, "इन छह में से दो परिणाम पुराने हैं जबकि चार नए. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके मुताबिक छह सदस्य क्वारंटीन में रहेंगे."