चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों पर हमले के जांच के लिए एसआईटी गठन के आदेश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "पठानकोट में आपके परिजनों पर हुए निर्मम हमले का हमें दुख है. मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं और पंजाब के डीजीपी को जल्द से जल्द दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने को कहा है. मेरे डीसी और एसएसपी ने परिवार से मुलाकात की है और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी."
दरअसल, 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रैना की बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा बीते रात उनके एक कजिन की भी मौत हो गई है.