दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओपनिंग करने के लिए शॉ से नहीं है किसी तरह की लड़ाई, गिल ने किया खुलासा - शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साफ किया है कि कौन खेलेगा इसका फैसला टीम प्रबंधन को करना है और इसे लेकर शॉ और उनके बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है.

Shubman Gill
Shubman Gill

By

Published : Feb 13, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:36 AM IST

हेमिल्टन :भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सलामी जोड़ी में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. गिल का कहना है कि कौन खेलेगा इसका फैसला टीम प्रबंधन को करना है और इसे लेकर दो युवाओं के बीच में किसी तरह की लड़ाई नहीं है. गिल ने साथ ही कहा कि जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा वो इसे भुनाने की कोशिश करेगा.

शुभमन गिल

20 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा,"जाहिर सी बात है कि है कि हमारा करियर साथ ही शुरू हुआ था, लेकिन हम दोनों में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है. हम दोनों ने अपने क्रम पर अच्छा किया है. ये टीम प्रबंधन पर है कि वो किसे मौका देते हैं. ऐसी बात नहीं है कि इसे लेकर हम दोनों के बीच लड़ाई चल रही हो. जिसे भी मौका मिलेगा वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगा."

शॉ नियमित सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं गिल का क्रम बदलता रहता है. गिल ने हालांकि कहा है कि उनके लिए बदलते क्रम से तालमेल बिठाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

शुभमन गिल के प्रथम श्रेणी के स्टैट्स

उन्होंने कहा,"जब मुझसे पारी की शुरुआत करने को कहा गया तो ये मेरे लिए नई बात नहीं थी. जब आप नंबर-4 पर जाते हो तो आपके दो विकेट पहले से ही गिर गए होते हैं. तो ये अलग स्थिति होती है. अलग तरह का दबाव. जब आप पारी की शुरुआत कर रहे होते हो तो आपको पूरी टीम के लिए मैच बनना होता है. ये अलग चीज है. पारी की शुरुआत करते हुए आपको ऐसी नींव रखनी होती है जो आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसान हो."

गिल ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के नाते खिलाड़ी को टेस्ट में दूसरी नई गेंद के बारे में ध्यान रखना होता है.

शुभमन गिल

इस युवा बल्लेबाज ने कहा,"क्योंकि आप एक लय में खेल रहे होते है और गेंद ज्यादा स्विंग नहीं लेती है. जब फील्डिंग टीम दूसरी नई गेंद लेती है तो आपको पहले से थोड़ा सतर्क रहना होता है."

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details