चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल को एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया था. फील्डिंग करते समय उनके बाएं हाथ पर इंजरी हो गई थी. इस कारण अब तक उनको फील्ड पर दोबारा नहीं उतारा गया.
बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा- शुभमन गिल को तीसरे दिन फील्डिंग करते समय बाएं फोरआर्म पर इंजरी हो गई थी. उनको एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनको देख रही है. आज वो फील्डिंग नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि 21 वर्षीय गिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में टेस्ट डेब्यू में 91 रन बनाए थे और भारत को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पहले टेस्ट में पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में वो पहली पारी में 0 पर आउट हुए और दूसरी पारी में 14 रन बनाए.