अबु धाबी :कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल कर 18 ओवर में ही केकेआर को जीत दिला दी. केकेआर ने सात विकेट से मैच जीत लिया था. गिल ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत की.
हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर है, कम टोटल डिफेंड करने के लिए भी जानी जाती है. इस पर केकेआर के प्लान के बारे में बताते हुए गिल ने कहा, "प्लान बहुत सिंपल था. मैं वहां सेट होने गया था और लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था तो मेरे लिया जरूरी था कि मैं वहां रहूं. हम सभी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा किया."
जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे, नए गेंद के साथ उन्होंने काफी अच्छा किया इस पर गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि पैट दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए हमको पैट और सुनील से शुरू करना था. यहीं प्लान था."