मेलबर्न :भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि पहली पारी में साझेदारी बनाने की क्षमता ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की. गिल ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मैच से पहले हमने साझेदारी के महत्व के बारे में बात की थी, अगर हमें मैच जीतना है तो."
यह भी पढ़ें- गिल ने आत्मविश्वासी पारी का सेहरा भारतीय टीम के साथ सफर के सिर बांधा
भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया.
इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे नाबाद 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.