दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रैड हॉग ने बताया, भारत के इस खिलाड़ी में है दिग्गज बल्लेबाज बनने की क्षमता - ब्रैड हॉग on शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा, "शुभमन गिल थोड़ा बहुत दिग्गज बनने जा रहे हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में अगले 10 वर्षों में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार होने जा रहे हैं."

Brad Hogg
Brad Hogg

By

Published : Feb 2, 2021, 3:00 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदर भविष्य में एक दिग्गज बल्लेबाज बनने की क्षमता है.

हॉग अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उनके पास सभी वे शॉट्स हैं, जो किताब में होते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनकी जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह तब था, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें शॉर्ट बॉल पर आजमाना चाहा, और वे इन शॉर्ट बॉल पर हुक शॉट मारने के लिए पूरी तरह तैयार थे."

उन्होंने कहा, "वह थोड़ा बहुत दिग्गज बनने जा रहे हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में अगले 10 वर्षों में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार होने जा रहे हैं."

शुभमन गिल

गिल ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत की है. उन्होंने इस सीरीज में छह पारियों में 51.80 की औसत से कुल 259 रन बनाए हैं.

गिल ने गाबा के ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में दूसरी पारी में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर वह मैच जीत लिया और 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details