मोहाली :आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पंजाब और कोलकाता के बीच मैच में कोलकाता ने मेजबानों को सात विकेट से हराया था. केकेआर की इस जीत में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया था. उन्होंने 49 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए और नाबाद लौटे. अपने बेटे की शानदार बल्लेबाजी देख उनके पिता खुद को रोक न सके और स्टैंड्स में ही भांगड़ा पाने लगे थे.
उनके डांस ने सभी का दिल जीत लिया. उनके भांगड़े की वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. जीत के बाद एसआरके ने उनकी फोटो ट्वीट की थी. उन्होंने लिखा- केकेआर और दिनेश कार्तिक आपने बहुत अच्छा किया. जैसा आपको खेलना चाहिए था, आपने बिलकुल वैसा ही खेला. लेकिन आज की रात पापा के नाम है, प्राउड पापा और फैमिली के लिए थ्री चीयर्स.