दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'22-23 की उम्र में शुभमन गिल को IPL की टीम की कप्तानी करते देख सकते हैं' - शुभमन गिल

साइमन डोल ने कहा है कि 22-23 की उम्र में अगर वो कप्तानी करने लगे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मुझे लगता है कि उसको दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वो कप्तानी के बारे में काफी कुछ सीख सके.

Shubman Gill
Shubman Gill

By

Published : Oct 1, 2020, 8:23 AM IST

दुबई :पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डोल ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनका कहना है कि शुभमन गिल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने के काबिल हैं. उन्होंने कहा है कि 22-23 साल की उम्र में गिल के हाथों में केकेआर की कमान दे दी जाएगी. गिल फिलहाल 21 वर्ष के हैं और केकेआर के अहम बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 उनका तीसरा आईपीएल सीजन है. इस सीजन के पहले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे लेकिन हैदराबाद के खिलाफ और राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी.

साइमन डोल

केकेआर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने 47 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इस पर डोल ने उनकी काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गिल काफी मच्योर दिख रहे हैं.

साइमन ने कहा, "शुभमन के लिए ये परफेक्ट स्कोर था. पहले मैच में उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए थे. जब उनको 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था तब आप अपना नेचुरल गेम खेल सकते हो. इससे उनको आगे के टूर्नामेंट के लिए मदद मिलेगी. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने बेहतरीन पारी खेली. उनको वहां होना था और मच्योर दिखना था और बल्ले के साथ जीत दिलानी थी."

शुभमन गिल

यह भी पढ़ें- किक्रेट के बाद अब माही फिल्मी दुनिया का बनेंगे हिस्सा, साक्षी ने दी जानकारी

डोल ने आगे कहा, "22-23 की उम्र में अगर वो कप्तानी करने लगे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मुझे लगता है कि उसको दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए. उनके पास ब्रेंडन मैकुलम भी हैं जिन्होंने 8-9 साल कप्तानी की है. मुझे लगता है कि वो अगर इन लोगों के साथ रहेगा तो काफी कुछ सीख सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details