दुबई :पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डोल ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनका कहना है कि शुभमन गिल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने के काबिल हैं. उन्होंने कहा है कि 22-23 साल की उम्र में गिल के हाथों में केकेआर की कमान दे दी जाएगी. गिल फिलहाल 21 वर्ष के हैं और केकेआर के अहम बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 उनका तीसरा आईपीएल सीजन है. इस सीजन के पहले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे लेकिन हैदराबाद के खिलाफ और राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी.
केकेआर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने 47 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इस पर डोल ने उनकी काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गिल काफी मच्योर दिख रहे हैं.