दुबई : दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली बार लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में कदम रखा था और इसका श्रेय पूरी टीम की एकजुटता और युवा कप्तान श्रेयस अय्यर को जाता है. धवन को लगता है कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में आने से अय्यर को कप्तानी में मदद मिलेगी.
अय्यर में सीखने के लिए खुला दिमाग है, सही तरह से कप्तानी करेंगे : धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान युवा श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है और कहा है कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में टीम का अच्छे से नेतृत्व करेंगे. आईपीएल का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर खिलाड़ी धवन ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक टीम के तौर पर, हम टूर्नामेंट में अच्छा करने को तैयार हैं. हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और अच्छी बोंड आपस में बना रहे हैं. हम सभी अब क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और टीम में वो ऊर्जा और आपसी समझ बना रहे हैं जो चाहिए होती है. मुझे लगता है कि हमारे पास यूएई की स्थिति को देखते हुए काफी संतुलित टीम है."
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "पिछले सीजन अय्यर ने काफी अच्छे तरीके से टीम की कप्तानी की थी. रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाण के आने से, उनके अनुभव से अय्यर को मदद मिलेगी. वो अय्यर के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे. ये टीम के लिए भी काफी अच्छा होगा. मुझे लगता है कि अय्यर के पास सीखने के लिए खुला दिमाग है और वो जूनियर तथा सीनियर दोनों से सीख सकते हैं. वो सही दिशा में टीम की कप्तानी करेंगे."