दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन के भविष्य पर पूछा सवाल तो श्रेयस अय्यर ने फैंस को दिया ऐसा जवाब, देखें Video - shreyas iyer

रविचंद्रन अश्विन के बारे में कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वे किंग्स इलेवन पंजाब छोड़ कर दिल्ली कैपिटल्स में जाएंगे. इससे जुड़ा सवाल पूछे जाने पर श्रेयस अय्यर ने साफ ये कह दिया कि वे किसी भी विवादित सवाल का जवाब नहीं देंगे.

SHREYAS IYER

By

Published : Oct 19, 2019, 9:52 AM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे किए और मुथैया मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इतना ही नहीं वे आईपीएल को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से एक फैन ने अश्विन से जुड़ा सवला पूछा था.

अय्यर से पूछा गया कि क्या अश्विन सर दिल्ली कैपिटल्स में आ रहे हैं? इस पर अय्यर ने कहा कि वे किसी भी विवादित सवाल का जवाब नहीं देंगे. आपको बता दें कि दो साल से अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. तब कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि पंजाब उन्हें दिल्ली में ट्रेड कर देगी.

रविचंद्रन अश्विन
हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने साफ कर दिया था कि अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब नहीं छोड़ेंगे. लेकिन इस बात की कोई सफाई नहीं दी कि वो टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें- INDvsSA: भारत ने जीता टॉस, शाहबाज नदीम करेंगे डेब्यू

इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा,"मुझे लगता है कि ऐश या किसी भी अन्य खिलाड़ी के बारे में कोई भी फैसला टीम की जिम्मेदारी है. वो टीम के लिए बुहत फायदेमंद हैं. उन्होंने इतने सालों में भारत के लिए जो किया है वो तारीफों के काबिल है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details