दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अय्यर ने बताया जीत का राज, चाहर को नहीं इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने माना कि रोहित की कुछ बातों से ही टीम हुई थी उत्साहित जिसके बाद हम सीरीज जीते.

Rohit and Shreyas

By

Published : Nov 11, 2019, 10:22 AM IST

नागपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैंचों की टी-20 सीरीज के बाद प्रेस वार्ता में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि गेम के दौरान रोहित ने हम सबको खूब प्रेरित किया जिसके बाद हम ये मैच जीत सके.

श्रेयस अय्यर ने प्रेशर के बारे में कहा कि, "हम प्रेशर में थे क्योंकि बांग्लादेश काफी अच्छी टीम है. वैसे टी-20 क्रिकेट में कोई ऐसी टीम नहीं है जिसे हम कम आंक सकते हो. पिछले दो मैंचों में जिस तरह से बांग्लादेशी टीम ने क्रिकेट खेला है वो काफी सराहनीय था. शुरू - शुरू में हम काफी सुस्त थे फिर कप्तान रोहित ने हम सबको पास बुलाकर कुछ बाते कहीं जिससे हम सभी में उत्साह बढ़ गया फिर हमने वैसा ही क्रिकेट खेलना शुरू किया जिससे हमें जीत मिल सकी."

देखिए वीडियो

भारतीय टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन और स्कोर को लेकर श्रेयस ने कहा, "हां, मैं मानता हूं कि मेरे द्वारा जो खेली गई पारी थी उसके बाद ही हमारे गेम में थोड़ी तेजी आगई क्योंकि मुझे लगता है जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए थे उससे काफी तेजी से स्कोर कार्ड आगे बढ़ा नहीं तो हम 150 के आसपास ही स्कोर कर पाते और फिर इस विकेट पर इस टोटल को बचा पाना मुश्किल हो जाता क्योंकि माहौल में नमी आ चुकी थी और बल्लेबाजी करना आसान हो गया था. मैं अपने आपको इसका श्रेय देना चाहता हूं और राहुल को भी जिन्होंने काफी प्रभावशाली पारी खेली."

टॉप ऑडर बल्लेबाजों की जिम्मेदारी पर श्रेयस ने कहा, "ये बहुत जरूरी होता है कि टॉप तीन में से कोई एक बल्लेबाज 15 ओवरों तक क्रीज पर मौजूद रहे और राहुल ने काफी बेहतर तरीके से इस जिम्मेदारी को संभाला."

मैच के टर्निंग प्वाइंट पर श्रेयस बोलो, "मैच के दो टर्निंग प्वांइट थे, पहला था दीपक चाहर जिसने आते ही अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए फिर शिवम दूबे द्वारा एक के बाद एक दो विकेट लिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details