इंदौर: मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जिस अंदाज से तूफानी बल्लेबाजी की है, उससे कोई भी उनका कायल हो सकता है. अय्यर का बल्ला इस तरह सिक्किम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा कि उन्होंने महज 55 गेंदों में 147 रनों की तूफानी पारी खेल डाली.
अपनी इस शतकीय पारी में अय्यर ने15 छक्के और 7 चौके जड़े. मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने 147 रन की पारी खेल कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब वे किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पंत के नाम था, जिन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी.