हैदराबाद : अंडर-19 विश्व कप फाइनल में बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शोरिफुल इस्लाम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी टीम भारतीय टीम को इस बात का एहसास दिलाना चाहती थी कि हारने वाली टीम उस समय किस दौर से गुजरती है, जब बड़े मुकाबलें में टीम को मात मिलती है.
बांग्लादेश ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से जीता फाइनल
बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
जीतने के बाद भारतीय टीम ने भी कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था
इस खिताबी जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए मैदान पर पहुंच गए थे. जिसके बाद वहां मौजूद भारतीय खिलाड़ियों से भी उनकी बहस हुई. शोरिफुल इस्लाम ने बांग्लादेश के एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ''इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने हमें दो बड़े-बड़े मुकाबलों में हराया था और उन्होंने जीतने के बाद कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था.''
उन्होंने कहा, ''पहला साल 2018 में एशिया कप सेमीफाइनल था और फिर साल 2019 एशिया कप फाइनल. मेरे पास उस लम्हें को बयां करने के लिए शब्द नहीं है कि हारने के बाद खिलाड़ी पर क्या बीतती है.
हम चाहते थे कि हम आखिरी गेंद तक लड़े