दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड रवाना होने से पहले पत्नी सानिया और बच्चे से मिल सकेंगे शोएब, PCB ने दी अनुमति - पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले परिवार के साथ समय बिताने के बाद 24 जुलाई को टीम में शामिल होने की अनुमति दे दी है. शोएब मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं.

Shoaib malik,  Sania mirza
Shoaib malik, Sania mirza

By

Published : Jun 20, 2020, 2:03 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. ऑलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वो अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं.

ऑलराउंडर शोएब मलिक

वसीम खान ने जानकारी दी

अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं.सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वो सियालकोट में अपने घर में थे. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में इसकी जानकारी दी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को रवानगी की तारीख की पुष्टि की और कहा कि टीम कोरोना वायरस के लिए लगाई गई पांबदियों के तहत 14 दिन के लिए डर्बीशर में क्वॉरनटीन में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)

दो बार कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा

चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम चुनी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो जाए तो तुरंत उसकी जगह कोई और खिलाड़ी मौजूद रहे. पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ का 28 जून को विशेष विमान से रवाना होने से पहले तीन दिन के अंदर दो बार कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार, पहला परीक्षण सोमवार (22 जून) को, जबकि दूसरा परीक्षण क्रिकेटरों के लाहौर में एकत्रित होने के बाद बुधवार (24 जून) को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details