दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मलिक - शोएब मलिक

गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं वहीं अब तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं मलिक.

Shoaib malik hits 10,000 T20 runs, became only third player to do so
Shoaib malik hits 10,000 T20 runs, became only third player to do so

By

Published : Oct 12, 2020, 7:43 AM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खबर पख्तुंख्वा के लिए 74 रनों की पारी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की.

उन्होंने शनिवार को रावलपिंडी में बलूचिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि उनकी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

शोएब मलिक

मलिक के टी-20 क्रिकेट में अब 10,027 रन हो गए हैं.

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उनके बाद उन्हीं के टीम साथी किरोन पोलार्ड ने इस उपलब्धि को हासिल किया था.

गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 116 टी-20 मैचों में 2,335 रन बनाए हैं. टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details