लाहौर: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक अगले सप्ताह इंग्लैंड में टीम से जुड़ सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. पीसीबी ने मलिक की देर से इंग्लैंड जाने की अपील को मान लिया था ताकि वो अपने परिवार से मिल सकें जिससे वो इस साल की शुरुआत से नहीं मिल सके हैं.
हरफनमौला खिलाड़ी उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं जिसे इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
पीसीबी ने एक बयान में कहा, "पीसीबी 15 अगस्त को मलिक को साउथैम्पटन भेजने के बारे में योजना बना रही है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनके दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आएं, जो बनाए गए प्रोटोकॉल्स में तय किया गया है."