हैदराबाद :खेल जगत की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक की जोड़ी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अब ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उन्होंने हाल ही में एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. सानिया और मलिक इन दिनों दुबई में हैं.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव
शनिवार को सानिया ने अपने पति के साथ एक फोटो शेयर की. कहा जाता है कि सानिया बीच को बहुत पसंद करती हैं. ये कपल दुबई के समुद्र किनारे पोज करता नजर आया. सानिया ने फोटो शेयर कर लिखा- बीच प्लीज.
इस पोस्ट कर कई खिलाड़ियों और फिल्म स्टार्स ने कमेंट किया. इससे पहले सानिया ने अपने पति के लिए एक खास पोस्ट लिखा था जब वे एशिया के पहले क्रिकेटर बने थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए थे. मलिक दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. उनसे पहले क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ये काम कर चुके हैं.
उन्होंने ये मुकाम पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट, नेशनल टी20 कप में हासिल किया. वे खेबर पखतुंख्वा की ओर से खेलते हैं, उन्होंने उस मैच में बलूचिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 74 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- सरफराज अहमद ने किया 'अनुचित भाषा' का प्रयोग, लगा जुर्माना
टी-20 में मलिक सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 395 मैचों में 10027 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 37.41 है और स्ट्राइक रेट 125.71 है.