हैदराबाद: विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की है. अख्तर ने एक वीडियो में कहा, 'सरफराज को एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना चाहिए. उन्हें किसी भी फॉर्मेट में टीम का कप्तान नहीं होना चाहिए.'
शोएब अख्तर ने की सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग, इन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कहा - विश्व कप 2019
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की है. उनके मुताबिक हैरिस सोहेल और बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए.
Akhtar
अख्तर के मुताबिक हैरिस सोहेल और बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हैरिस सोहेल को कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्हें वनडे और टी-20 की कमान सौंपी जानी चहिए. बाबर आजम की टेस्ट मैच में परीक्षा ली जानी चहिए, मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. उसने बहुत रन बनाए हैं.'
Last Updated : Jul 25, 2019, 7:51 AM IST