दिल्ली

delhi

विराट की तारीफ की तो पाकिस्तानी फैंस ने किया अख्तर को ट्रोल, शोएब ने अब दिया मुंहतोड़ जवाब

By

Published : Sep 4, 2020, 10:07 AM IST

शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने उनको ट्रोल किया. अब अख्तर ने फैंस को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि किस तरह सालों से भारतीय और पाकिस्तान की टीमों की बदलाव आए हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली की तारीफ की थी जिस कारण उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

शोएब अख्तर

अब अख्तर ने इन आलोचनाओं का जवाब दिया है. उन्होंने विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया और कहा कि पाकिस्तानी फैंस स्टैट्स पर नजर डालनी चाहिए अगर उनको कोई डाउट हो तो.

अख्तर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग गुस्सा क्यों हैं, पहले उनको जा कर स्टैट्स देखना चाहिए फिर मेरी आलोचना करनी चाहिए. क्या उनको मन में नफरत रखनी है, क्योंकि वो एक भारतीय है इसलिए ये लोग उसकी तारीफ नहीं करेंगे?"

विराट कोहली की कप्तानी

यह भी पढ़ें- US Open 2020: मेंस सिंगल में भारत का सफर खत्म, बर्थडे के दिन थीम ने नागल को हराया

अख्तर ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि किस तरह भारत में सही लोगों को ऊपर ले कर आया जाता है. अख्तर ने कहा, "क्यों आपको हमेशा गलती निकालनी होती है, क्यों हम उनकी तरह नहीं हो सकते. एक समय था जब भारतीय पाकिस्तानी जैसे बनना चाहते थे. अब पाकिस्तानियों को भारतीय जैसा बनना है. 90 के दशक में भारत हाथ खड़े कर देता था कि उनको पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में नहीं खेलना."

ABOUT THE AUTHOR

...view details