दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेजबानों ने भारत के सामने हाथ खड़े कर दिए : शोएब अख्तर

दूसरे टी-20 में जीत हासिल करने के बाद शोएब अख्तर ने भारत की तारीफ की और कहा कि भारत एक खतरनाक टीम बनती जा रही है. दूसरा मैच देख कर लगा कि मेजबानों ने मेहमानों के सामने हाथ खड़े कर दिए.

SHOAIB AKHTAR
SHOAIB AKHTAR

By

Published : Jan 27, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:54 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम दिन पर दिन खतरनाक टीम बनती जा रही है जिसे हराना मुश्किल है. आपको बता दें कि अख्तर ने ये बातें रविवार को भारत की सात विकेट से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कही हैं.

विराट कोहली और शोएब अख्तर


अख्तर ने कहा,"दूसरे टी-20 में पता चल गया कि भारत एक खतरनाक टीम बनती जा रही है. अगर आप (न्यूजीलैंड) इतना कम स्कोर कर रहे हो तो भारत जैसी टीम, जिसकी लंबी बैटिंग लाइन अप है, उसके सामने कैसे खड़े रह पाओगे."

उन्होंने आगे कहा,"मैंने पहले भी कहा था कि मुनरो और गप्टिल को लंबा चलना पड़ेगा तभी भारत को हराना मुमकिन है वरना कुछ नहीं हो सकता." रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर अख्तर ने कहा,"बुमराह और शमी में एक अलग तरह का आत्मविश्वास नजर आया. उन्होंने कीवी बल्लेबाजों को डरा दिया. रविंद्र जडेजा भी रन नहीं बनाने देता."

न्यूजीलैंड बनाम भारत की टी-20 सीरीज
उन्होंने भारत की तरीफ की और कहा,"आज की तारीख में भारत डॉमिनेट कर रहा है. लेकिन बाकी टीमों का क्या होगा? विश्व क्रिकेट का क्या होगा? जब ऑस्ट्रेलिया डॉमिनेट किया करता था तब भारत और पाकिस्तान उसे टक्कर देने की कोशिश करता था. अब हम क्या देख रहे हैं कि मेजबानों ने भारत के सामने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2020: मैच के समय को लेकर आज होगा फैसला

आपको बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दो मैच भारत ने जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन में बुधवार को खेला जाएगा.
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details