दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने शानदार खेला लेकिन वे पाकिस्तान की मदद न कर सके : अख्तर

भारत की इंग्लैंड के हाथों हार से शोएब अख्तर भी निराश हैं क्योंकि इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.

shami

By

Published : Jul 1, 2019, 7:41 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के लिए ये करो या मरो जैसा मैच था जिसमें वह भारत को 31 रन से हराने में सफल रहा. भारत की टूर्नामेंट में ये पहली हार है.

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"ये विभाजन के बाद पहला अवसर था जबकि हम भारत का समर्थन कर रहे थे. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ से भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिली और अब हम उम्मीद पर टिक गए हैं."

शोएब अख्तर
उन्होंने कहा,"ये पहली बार था कि पूरा उपमहाद्वीप पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई सभी भारत की इंग्लैंड पर जीत के लिए दुआ कर रहे थे. लेकिन लगता है कि हमारे दुआएं भारत तक नहीं पहुंची और वे मैच हार गए."भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाती. इंग्लैंड ने जीत से अपने अंकों की संख्या दस पर पहुंचा दी है जो पाकिस्तान से एक अंक अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details