दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर ने माना इस भारतीय गेंदबाज को विश्व का बेस्ट बॉलर! - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा है कि मोहम्मद शमी भारत की एक बेहतरीन खोज हैं. उन्होंने शमी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है.

SHOAIB AKHTAR
SHOAIB AKHTAR

By

Published : Feb 1, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:25 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी टी-20 सीरीज में भारत की जीत के बाद माना है कि मोहम्मद शमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.

मोहम्मद शमी


अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि जब टेलर ने शमी की गेंद पर छक्का जड़ा तब लगा था कि मैच खत्म हो गया लेकिन तब शमी एक्शन में आ गए थे. शमी बहुत ही चालाक तेज गेंदबाज हैं, वो भारत की एक बेहतरीन खोज हैं. मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी उनको ऐसा किसी भी स्थिति में डाला जाता है वो आपको मैच वापस लाकर देते हैं. वो वर्ल्ड कप हो या फिर अभी हो वो बहुत ही स्मार्ट तेज गेंदबाज हैं.

अख्तन ने आगे कहा,"जब उनको पता लग गया की स्थिति ऐसी है कि यॉर्कर काम ही नहीं करेगा तो वो सीधे लेंथ बॉल और बाउंसर पर आ गए. ऐसा कर उन्होंने बल्लेबाज को चलता किया."

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- NZ vs IND : केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की हार पर दुखी हो कर शोएब बोले,"मुझे बहुत ही बुरा लगता है जब न्यूजीलैंड की टीम ऐसे हारती है. दुख होता है वर्ल्ड की सारी यादें वापस आ जाती हैं. तकलीफ आपको नजर आ रही थी केन विलियमसन के चेहरे पर. आप यह भी देख सकते हैं कि एक टीम टूटती कैसे है. जब वो इस तरह से मैच हारते हैं, जैसे वर्ल्ड कप हारे हैं और जैसे अब ये मैच हारे हैं. टीम टूट जाती है अंदर से और इनका आत्मविश्वास अंदर से बिल्कुल बिखर जाता है. यही आज के मैच में भी हुआ."

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details