'भारत को विश्व कप में पाक के साथ न खेलने का है पूरा हक'- शोएब अख्तर
हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के लिए दुख जाहिर किया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि भारत को पूरा अधिकार है कि वो पाकिस्तान के साथ विश्व कप 2019 में मैच न खेले.
शोएब अख्तर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स जिस तरह से क्रिकेट को राजनीति से जोड़ रहे हैं वो गलत है.'
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत उस देश के साथ खेलने से मना कर सकता है जिस देश ने उनके साथ बुरा किया है.
शोएब अख्तर ने कहा, 'क्या खेल में राजनीति होनी चाहिए? बिलकुल भी नहीं. हमें इस बात का बहुत दुख है कि भारत के जवानों को इतने बुरे हालातों से गुजरना पड़ा. लेकिन अगर मैं अपने देश की बात करूं तो हम एक हैं, हमारे अंदर एकता का भाव है और हम अपने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हैं.
अख्तर ने आगे कहा, 'भारत को पूरा अधिकार है कि वो पाकिस्तान के साथ विश्व कप में मैच न खेले. उनके देश पर घातक हमला हुआ है. हम इस बात पर बहस नहीं कर सकते.'
गौरतलब है कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से खेल से जुड़े सभी रिश्ते तोड़ने की बात कर रहे हैं. इसी बात पर रावलपिंडी एक्सप्रेस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी इस मामले के जरिए राजनीति कर रहे हैं.