दिल्ली

delhi

सीरीज जीतने के बाद अख्तर ने की टीम इंडिया की तारीफ, बोले- कंगारुओं को खूब तंग किया और फिर हराया

By

Published : Jan 20, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:59 PM IST

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर ने कहा है कि चिन्नास्वामी में भारत ने कंगारुओं को खूब तंग किया और आखिरी में हरा दिया.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया ने बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके बाद शोएब ने विराट कोहली एंड कंपनी की तारीफों के पुल बांधे.

सीरीज का पहला मैच हारकर भारत ने दमदार वापसी की और सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय गेंदबाजों ने बेंगलुरू वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन दिया. वहीं, भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
शोएब ने मैच के बाद कहा,"ये शान की लड़ाई थी. ये नई भारतीय टीम है, जब मैं खेलता था उससे बहुत अलग. पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद सीरीज जीतना अपने आप में बड़ी बात है. चिन्नास्वामी में भारत ने कंगारुओं को खूब तंग किया और आखिरी में हरा दिया, ये बिलकुल बच्चों के साथ खेलने जैसा था."शोएब ने ये भी कहा कि विराट कोहली बहुत अच्छे कप्तान हैं. उनको खेल की बारीकियों के बारे में पता है. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
अख्तर ने कहा,"विराट बहुत अच्छे कप्तान हैं. उनको पता है कि वापसी कैसे करनी है. उनकी टीम को भी पता है. वो हारने के बाद भी उम्मीद रखते हैं. जब आपके पास रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल और विपक्षी ने बेंगलुरू में 300 से कम रन बनाए हैं तब जीत तय होती है."

यह भी पढ़ें- कप्तान कोहली ने के एल राहुल की द्रविड़ से की तुलना, कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडिम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक आठ वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से पांच मैच भारत ने जीते दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने और एक मैच बेनतीजा रहा था.

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details