हैदराबाद :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह इतने सालों में कोहली खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. अख्तर ने कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती सालों के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कोहली को 'ब्रैट' बताया.
विराट कोहली के वनडे स्टैट्स अख्तर ने कहा, "विराट कोहली अब एक अलग लेवल पर पहुंच चुके है, लेकिन कोहली ब्रैंड के पीछे कौने है? 2010, 2011 में कोहली कहीं नहीं दिखता था. वो एक सर्कल का हिस्सा था, वो मेरी तरह एक ब्रैट था. अचानक से सिस्टम ने उसे काफी सपोर्ट किया. मैनेजमेंट ने उस पर काम किया. उसको भी इस बात का एहसास हो गया कि उसका इज्जत दांव पर है."
अख्तर ने कोहली और तेंदुलकर की तुलना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोहली ने काफी आसान दौर में खेला है, लेकिन उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है. तेंदुलकर के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का और सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में कोहली का नाम आता है. साथ ही कोहली दुनिया के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा, 2794 रन, बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- ज्वोनारेवा, सीगमंड ने यूएस ओपन महिला युगल खिताब जीता
अख्तर ने कहा, "ये उसकी गलती नहीं है कि वो ऐसे दौर में खेल रहा है, ये आसान दौर है. सचिन तेंदुलकर या वसीम अकरम, वकार, इंजमाम ने काफी कठिन दौर में क्रिकेट खेली है. तो अगर वो रन बना रहा है तो हम क्या कह सकते हैं?"