दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर को धोनी-गांगुली नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है पसंद - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर हाल ही में दानिश कनेरिया के बारे में बयान देकर सुर्खियों में छाए रहे थे. अब वे एक और बात कह कर सुर्खियों में हैं. उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी आशीष नेहरा हैं.

shoaib akhtar
shoaib akhtar

By

Published : Jan 5, 2020, 9:48 AM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि टीम इंडिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी आशीष नेहरा हैं जिनके साथ उन्होंने खेला है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटर्स में कितना भाई-चारा है.

इतना ही नहीं उन्होंने बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की तारीफ की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुझाव दिया कि वे गांगुली के मार्गदर्शन पर चलें. साथ ही उन्होंने बताया कि जब कोई क्रिकेटर किसी देश के क्रिकेट बोर्ड से जुड़ता है तो बहुत अच्छा लगता है.

शोएब अख्तर और आशीष नेहरा
गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी हमेशा आपसी संबंध बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ का नाम लेते हुए कहा कि वे हमेशा अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में अच्छा व्यवहार करते थे और सबकी मदद भी करते थे.

यह भी पढ़ें- बल्लेबाजी क्रम में दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर होना सही नहीं: विराट कोहली

आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए दो दशक क्रिकेट खेला. उन्होंने 2017 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने 120 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 157 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details