दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: हिंदू खिलाड़ी से भेदभाव करते थे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल के शो में बातचीत करते हुए कहा कि उनके टीममेट दानिश कनेरिया को हिंदू होने के कारण भेदभाव का शिकार होना पड़ता था.

shoaib akhtar
shoaib akhtar

By

Published : Dec 26, 2019, 11:17 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि उस समय के उनकी टीममेट दानिश कनेरिया को कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कारण भेदभाव का शिकार होना पड़ता था. वे दानिश के साथ खाना नहीं खाना चाहते थे क्योंकि वे हिंदू धर्म के थे.

गौरतलब है कि दानिश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू थे. उनसे पहले उनके अंकल अनिल दालपत ने क्रिकेट खेला था. उन्होंने 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए केवल 18 वनडे मैच खेले थे.

यह भी पढ़ें- ISL-6 : रोमांचक मुकाबले में चेन्नइयन को 4-3 से हराकर टॉप पर पहुंचा गोवा

पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा,"मेरे करियर में मैंने दो-तीन लोगों से लड़ाई की थी जब उन्होंने क्षेत्रवाद की बातें उठाई थीं. जैसे कि कौन कराची से है, पंजाब और पेशावर से, इन बातों से गुस्सा आता था. तो क्या हुआ कोई हिंदू है, वो टीम के लिए तो अच्छा कर रहा है. वो कहते थे 'सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है'. उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जिताया था. अगर वो पाकिस्तान के लिए विकेट ले रहा है तो उसको खेलना चाहिए. हम कनेरिया के बिना सीरीज नहीं जीत पाते. लेकिन किसी ने उसको सराहा नहीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details