दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट में लौटने के वहाब रियाज के फैसले की तारीफ की - वहाब रियाज

शोएब अख्तर ने कहा कि, 'खुद को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध रखने के लिए मैं वास्तव में आपके फैसले की तारीफ करता हूं, वहाब रियाज. आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह.'

Shoaib akther
Shoaib akther

By

Published : Jun 16, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:08 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हमवतन और तेज गेंदबाज वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट में लौटने के फैसले की तारीफ की है.

वहाब ने इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.

वहाब रियाज

वहाब ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल सितंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था. हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें हाल ही में पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

अख्तर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, " खुद को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध रखने के लिए मैं वास्तव में आपके फैसले की तारीफ करता हूं, वहाब रियाज. आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह."

वहाब ने कही ये बात

वहाब ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मुझे एक कॉल आया, जिसमें मुझसे पूछा गया कि अगर रिप्लेसमेंट के तौर पर मेरी जरूरत पड़े तो क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैंने बिना किसी देरी के हां कह दिया, क्योंकि पाकिस्तान के लिए खेलना ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

34 साल वहाब रियाज ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहाब ने केवल 27 टेस्ट ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.50 के औसत से 83 विकेट लिए हैं. वहाब ने दो बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं. पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए वहाब को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर अपने चयन को जायज ठहराया था.

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details