कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के मेलबर्न में किए गए प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत ने जीत का जज्बा और प्रतिबद्धता दिखाई.
एडीलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला बराबर की.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारत ने असल में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. संकट में जज्बा दिखाया जाता है. भारतीय टीम ने बेहद संकट की स्थिति में अपना कौशल और जज्बा दिखाया. उन्होंने दिखाया कि वे हार मानने वाले नहीं हैं."
अख्तर इस बात से ज्यादा प्रभावित दिखे कि रहाणे ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद सहजता से अपनी भूमिका निभाई.
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, "अजिंक्य ने सहजता से टीम की अगुवाई की. उन्होंने गेंदबाजी में सही बदलाव करके किसी का ध्यान खींचने की कोशिश नहीं की और अब सफलता सारी कहानी बयां कर रही है. कहा जाता है कि अगर आप चुपचाप कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता कहानी बयां करती है."
कमिंस के खिलाफ पुजारा का संघर्ष चिंता की बात : जहीर
अख्तर ने इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की तारीफ की जिन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया उन्होंने कहा, "सिराज ने अपना पिता गंवा दिया जो अपने बेटे को भारत की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण था. उसने अपना सारा गुस्सा ऑस्ट्रेलिया पर निकाला और अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी."
अख्तर ने कहा, "जब आप गिल को देखते हो तो आपको लगता है कि वह बेजोड़ बल्लेबाज है जिसे आप भविष्य में देखने वाले हैं. रविंद्र जडेजा टीम में आए और हर विभाग में योगदान दिया."