दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर ने भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जाहिर की, कहा- अपना अनुभव साझा करने के लिए हूं तैयार - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा है कि, 'निश्चित तौर पर मेरा काम जानकारी साझा करना है. मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा. मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता हूं.'

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

By

Published : May 5, 2020, 9:47 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं.

एक सोशल नेटवर्किंग एप को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि वह कभी भी अपना अनुभव साझा करने को तैयार रहते हैं और अगर उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा खुश होंगे.

शोएब अख्तर

अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर. मेरा काम जानकारी साझा करना है. मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा. मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता हूं."

इससे पहले अख्तर ने कोरोनावायरस के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था जिसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने नकार दिया था और कहा था कि यह क्रिकेट पर बात करने या खेलने का नहीं है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हालांकि अख्तर का समर्थन किया था.

शोएब अख्तर

अफरीदी ने कहा था कि, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के शोएब अख्तर के सुझाव में कुछ भी गलत नहीं दिखता.

उन्होंने कहा, "कपिल देव की प्रतिक्रिया ने मुझे हैरान किया. मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। मेरा मानना है कि संकट के समय इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details