लाहौर: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं.
एक सोशल नेटवर्किंग एप को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि वह कभी भी अपना अनुभव साझा करने को तैयार रहते हैं और अगर उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा खुश होंगे.
अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर. मेरा काम जानकारी साझा करना है. मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा. मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता हूं."