दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन में इस्लामाबाद की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे अख्तर, फैंस ने जमकर लताड़ा - Shoaib akhtar

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे साइकिल चला रहा है. ये वीडियो देख फैंस काफी नाराज हो गए.

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

By

Published : Apr 11, 2020, 5:01 PM IST

इस्लामाबाद:विश्व में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, दुनियाभर में 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पाकिस्तान में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मुश्किल हालात में भारत से मदद करने की गुहार लगाई थी. ऐसे में अब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो इस्लामाबाद की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए दिख रहे है.

दरअसल, अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे सुंदर शहर में साइकिल चलाना. प्यारा मौसम. खाली सड़कें....

आपको बता दें कि इस वीडियो में अख्तर इस्लामाबाद की सड़कों पर साइकिल चला रहे हैं और फैंस से बातें भी करते दिख रहे है. इस वीडियो में अख्तर इस्लामाबाद में बिना मास्क के साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. जहां वो रात के समय में इस्लामाबाद की सुप्रीम कोर्ट का नजारा दिखा रहे है. ये वीडियो शेयर करने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए है.

एक यूजर ने इंस्टाग्राम में लिखा- शोएब भाई आपको लॉकडाउन का पालन करना चाहिए, अगर आप ही इसका पालन नहीं करेंगे तो बाकी लोग कैसे करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले अख्तर ने अपने सोशल चैनल पर एक सुझाव दिया था जिससे भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के कोरोनावायरस के लड़ने में मदद मिलेगी. अख्तर ने दोनों देशों के बीच तीन टी20 या वनडे मैचों कीसीरीज कराने का प्रस्ताव रखा था. उनका कहना था ऐसा करने से जो फंड इकट्ठा होंगे उसे इस बीमारी से लड़ने के लिए किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें - कोहली और इशांत ने की दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ, काम की सराहना करते हुए कही ऐसी बात

अख्तर का कहना था कि अगर भारत मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के लिए 10 हजार वेंटिलेटर बनाकर दे सके तो इस बात को उनका देश हमेशा ही याद रखेगा. इस मांग के बाद से ही भारत में उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details