दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण चीन पर निकाली शोएब अख्तर ने भड़ास, कहा- लोग क्यों खाते हैं चमगादड़! - पाकिस्तान क्रिकेट टीम

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से गुस्सा हो कर शोएब अख्तर ने चीन पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने चीन के लोगों के खान-पान के बारे में बात कर भड़ास निकाली है.

shoaib akhtar
shoaib akhtar

By

Published : Mar 14, 2020, 11:19 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व घातक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर चीन के लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने चीनियों के खान-पान को लेकर बड़ी बातें कही हैं. वे कोरोनावायरस के चलते पीएसएल बंद दरवीजे के पीछे खेले जाने से काफी नाराज हैं.

शोएब अख्तर का करियर

अख्तर ने कहा,"आपको चमगादड़ को खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया. मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं. उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं. मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है."

कोरोनावायरस

उन्होंने पीएसएल को लेकर कहा,"मेरे गुस्से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल है, पाकिस्तान में क्रिकेट सालों बाद लौटा है और पहली बार पूरा पीएसएल सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और ये भी अब खतरे में है. विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं, और मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे."

यह भी पढ़ें- मेरे अंदर भारतीय टीम में वापसी की अभी भी वही भूख है : जयदेव उनादकट
पीएसएल का लोगो और टीमें

उन्होंने आगे कहा,"उपर वाले ने जब खाने के लिए इतनी सारी चीजों बनाई है तो फिर आपको क्या जरूरी है ऐसा अजीब चीजों के खाने की. कभी चमगादड़ खा रहे हैं, कुत्ते खा रहे हैं तो कभी बिल्लियां खा रहे हैं तो कभी क्या खा रहे हैं. मुझे तो बिल्कुल समझ नहीं आता इन सब चीजों को खाने की जरूरत ही क्या है. पूरी दुनिया रिस्क पर आ गई है, हर चीज खराब हो गई है. 50 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है टूरिजम इंडस्ट्री को."

ABOUT THE AUTHOR

...view details