दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिर पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम को घेरा, व्यक्तित्व पर खड़े किए सवाल -  शोएब अख्तर

बाबर आजम के व्यक्तित्व के बारे में शोएब अख्तर और राशिद लतीफ ने सावल खड़े किए हैं.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : May 22, 2020, 7:29 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब से बाबर आजम को टी20 और वनडे टीम की भी कमान थमाई है तभी से कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें घेरा है. उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है. कोई उनके कपड़ों और अंग्रेजी पर बात कर रहा है तो कोई उनकी मानसिकता और सोच के बारे में बोल रहा है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी बाबर आजम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


बाबर ने कप्तान बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो इमरान खान जैसे कप्तान बनना चाहते हैं. इस पर शोएब अख्तर ने कहा, “अगर बाबर आजम को इमरान खान जैसा बनना है तो उन्हें अपने व्यक्तित्व में भी बदलाव लाने की जरूरत है. बाबर आजम, इमरान खान जैसे कप्तान बनना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब सिर्फ क्रिकेट से जुड़ा नहीं है. उन्हें इमरान के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखना होगा.”

बाबर आजम

शोएब ने कहा, “बाबर आजम ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बात कहीं जो हम पिछले 10 सालों से कर रहे हैं. हमें ये पसंद नहीं. बाबर को अपनी क्षमता, व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, फिटनेस पर बहुत काम करना होगा.”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर के खिलाफ कहा, “जब कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है तो वो अपने विजन के बारे में बताता है लेकिन बाबर ने ऐसा नहीं किया. हमारे कप्तान ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे थे जिसके बारे में हम पहले से जानते हैं. बाबर को स्क्रिप्ट से हटकर एक मजबूत बात कहनी चाहिए थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से उन्होंने पहले ही ये बता दिया कि उनकी सोच और दृष्टिकोण सही नहीं है.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details