मुंबई: मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. उनकी तुलना तभी से पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह से की जा रही है क्योंकि उनमें गेंद को उसी तरह से प्रहार करने की क्षमता है जिस तरह से युवराज के पास थी. पहले मैच में हालांकि शिवम कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और तीन गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना सके.
शिवम और युवराज की तकनीक लगभग एक जैसी है इसलिए इन दोनों की तुलना की जाने लगी है लेकिन युवराज ने कहा है कि यह तुलना का सही समय नहीं क्योंकि शिवम में अभी अपने करियर की शुरुआत की है.