नई दिल्ली: ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
पहले टी20 से शिवम दुबे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू - टी-20 अंतरराष्ट्रीय
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के मैच के पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को उनके डेब्यू मैच में भारतीय टीम की कैप सौंपा.
ट्वीट
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अरुण जेटली स्टेडियम में दुबे को भारतीय टीम की कैप प्रदान किया. दुबे इस प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 82वें क्रिकेटर बन गए हैं.
26 साल के दुबे ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 16 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1012 रन बनाए हैं और 40 विकेट हासिल किए हैं.