दुबई :दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा. भारत में बढ़ते हुए कोविड-19 के केस को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था. आपको बता दें कि लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी होटल के कमरों में क्वॉरेंटीन हैं, पिछले सीजन बेहतरीन साबित हुई टीम दिल्ली कैपिटल्स के अहम बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने कमरे में अकेले समय बिता रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्होंने कमरे में ही वर्कआउट किया और पंजाबी गाना बैकग्राउंड में चल रहा था. उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा- पंजाबी गाना और वर्कआउट = फायर.
उनके वीडियो पर फैंस ने तो कमेंट किए साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने भी कमेंट में फायर वाली इमोजी बनाई. जब से वे यूएई गए हैं तब से वे लगभग हर दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने एक सेल्फी शेयर की थी जिस पर स्पिन ट्विन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की थी. धवन ने फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा था- ब्रिंगिंग आउट द स्माइल्स. इसके बाद कुलदीप ने इसपर कमेंट कर लिखा- बाल बढ़ गए हैं अब तो. फिर युजी ने कुलदीप को जवाब देते हुए लिखा- भाभी ऑस्ट्रेलिया में हैं ब्रो तो अभी नो पिटाई, तो बाल आ गए. समझ रहो हो ना समझ रहे हो ना. वहीं धवन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- बाबा हम तो पुराने चावल हो गए हैं. तू अभी नया ही इंगेज्ड हुआ है, तू संभल के चल कहीं आगे वाले बड़े दांत और बाहर ना आ जाएं, समझ गए ना.