तिरूवनंतपुरम :खराब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 4 सितंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में भारत ए के लिये खेलेंगे तो उनका इरादा अपनी लय फिर हासिल करने का होगा.
धवन को चोटिल हरफनमौला विजय शंकर की जगह टीम में रखा गया है. धवन विश्व कप के दौरान हाथ में हुए फ्रेक्चर से उबरने के बाद पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 रन ही बना सके जिसमें तीन टी20 और दो वनडे शामिल थे.
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फॉर्म में वापसी के इरादे से उतरना चाहेंगे धवन - south africa tour of india
चोटिल विजय शंकर की जगह इंडिया ए टीम में सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए शामिल हुए शिखर धवन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ फॉर्म में वापसी के इरादे से उतरेंगे.
चौथे मैच में मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे. श्रृंखला में 3 - 0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारत ए टीम में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.
संजू सैमसन विकेटकीपिंग में इशान किशन की जगह ले सकते हैं. शुभमन गिल के लिये भी ये अहम मैच होगा जो पहले दो मैचों में नहीं चल सके और तीसरे से बाहर रहे. मुंबई के शिवम दुबे ने दोनों मैचों में प्रभावित किया है. वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका ए की कप्तानी तेंबा बावुमा कर रहे हैं और उसके पास रजा हेंडरिक्स, जार्ज लिंडे, तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे और जूनियर डाला जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.