दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: नंबर 4 को लेकर धवन का बड़ा बयान, कहा- 'इस खिलाड़ी ने दूर की चिंता' - विश्व कप

काफी लंबे समय से नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता पर शिखर धवन ने कोई बहस न होने की बात कही है. धवन ने कहा टीम के पास विजय शंकर और लोकेश राहुल हैं.

Shikhar Dhawan Speaks Regarding Number 4 spot in World Cup

By

Published : Apr 25, 2019, 12:52 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि विश्व कप टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कोई बहस नहीं है. टीम के पास विजय शंकर और लोकेश राहुल हैं और ये फैसला कप्तान तथा कोच करेंगे.

काफी लंबे समय से नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. आपको बता दें लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा टीम के पास केदार जाधव और लोकेश राहुल सरीखे अन्य विकल्प भी हैं.

विश्व कप के लिए भारत की अंतिम-15
धवन ने कहा, ‘‘अब कोई बहस की बात नहीं है. अब विजय शंकर हैं और लोकेश राहुल भी. इस क्रम पर खेलने के लिए वे हैं. कप्तान और कोच जो सोचेंगे हम उसके अनुसार चलेंगे.’’इंग्लैंड में 2013 और 2017 में हुई चैंपियन्स ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन ने कहा कि टीम के अधिकांश सदस्य इंग्लैंड में खेले हैं और यह टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी.

गांगुली के बाद अब इन पूर्व खिलाड़ियों को भी BCCI लोकपाल ने थमाया नोटिस

गौरतलब है विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि 16 जून को भारत चित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से लड़ेगा. इस बार विश्वकप 2019 का फॉर्मेट 1992 विश्वकप के आधार पर राउंड रोबिन लीग के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details