पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनकी रणनीति कठिन दौर से बाहर निकलने की थी.
धवन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 106 गेंदों पर 98 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने ये मुकाबला 66 रनों से जीता और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ली.
धवन ने मैच के बाद मीडिया से कहा, "आज गेंद तेजी से आ रही थी और स्विंग कर रही थी. मेरी रणनीति कठिन दौर से बाहर निकलने की थी. हमें पता था कि इस पिच पर रन बना सकते हैं. अगर पिच शुरुआत से बल्लेबाजों की मदद करती तो हम पहले से ही रन बनाते."