दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धवन ने रैना के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका गंवाया - 2nd Match

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में किग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका गंवा दिया.

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

By

Published : Sep 21, 2020, 3:12 PM IST

दुबई : दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच रविवार को खेले गए मैच के के दौरान धवन खाता खोले बगैर आउट हो गए. शिखर धवन 2 गेंद खेलकर रन आउट हो गए थे.

शिखर धवन

शिखर धवन ने अभी तक आईपीएल में 159 मैचों में 37 अर्धशतक मारे हैं और उन्हें रैना के 38 अर्धशतकों की बराबरी के लिए सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है. रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

यह मैच हालांकि रोमांच से भरपूर रहा. दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस के 21 गेंदों पर 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. पंजाब भी 20 ओवरों में इतने ही रन बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया.

आईपीएल का ट्वीट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया.

सुपर ओवर में पंजाब की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी और दिल्ली ने आसानी से तीन रन बनाकर मैच अपने नाम कर सीजन की विजयी शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details