हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ट्विटर हो, इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो, वो हर जगह अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं. हाल ही में उन्होंने दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल के साथ एक सेल्फी शेयर की. गौरतलब है कि तीनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज के वेन्यू के चयन पर BCCI पर खड़े हुए सवाल
वनडे और टी-20 सीरीज में धवन का फॉर्म अच्छा था फिर भी एक सोशल मीडिया यूजर ने उनको उसी सेल्फी पर भद्दा कमेंट कर दिया. हालांकि धवन ने भी अपने अंदाज में यूजर को जवाब दे दिया.
मेटल हेड के यूजरनेम वाले एक यूजर ने बेहद खराब कमेंट किया जिस पर धवन ने लिखा- हां जी आपके घरवाले भी आपके बारे में यही कह रहे थे.
गौरतलब है कि धवन ने दीपक और यूजी के साथ सेल्फी पर कैप्शन लिखा था- आंखें निकाल कर गोटियां खेलता हूं गोटियां.
वहीं, यूजी ने भी इस फोटो पर कमेंट किया, उन्होंने लिखा- वो तो ठीक है पर मास्क कहां है भइया? इस पर धवन ने लिखा- हम बबल में थे तो मैं तुम दोनों के साथ सुरक्षित हूं.
धवन का आईपीएल सीजन शानदार था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी उनका बल्ला काफी चला था. उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 74, 30 और 16 रन बनाए थे. फिर टी20 सीरीज में उन्होंने 1, 52, 28 रन बनाए. भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.
यह भी पढ़ें- KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधे
अब भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना चार मैचों की टेस्ट सीरीज में करना है. इसका पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.