मुंबई :सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
इंडिया-ए इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है. बीसीसीआई ने बयान में कहा,"अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया है."
धवन हुए इंडिया-ए टीम में शामिल, शंकर चोटिल हो कर बाहर - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
विजय शंकर अंगूठे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आखिरी दो मैचों के लिए शिखर धवन को टीम में लिया गया है.
DHAWAN
यह भी पढ़ें- ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट को पसंद आया भारतीय बच्चों का हुनर, खेल मंत्री भी हुए खुश
दोनों टीमों के बचे बाकी के चार मैच 31 अगस्त, दो, चार, छह सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:01 PM IST