हैदराबाद : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घर में अपने बच्चों के साथ खेलने से लेकर कपड़े धोने और ट्रेनिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में खुद को व्यस्त रख रहे हैं. इस दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए धवन सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड़ कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
गुरुवार को उन्होंने अपने बेटे जोरावर के साथ एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत "डैडी कूल" पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इस मस्तीखोर इन्सान के साथ जीवन बहुत मजेदार है! सच्ची बोलु तोह डैडी और बेटा दोनो ही कूल!" इस नन्हे को प्यार''
बेटे जोरावर के साथ शिखर धवन
बांसुरी बजाना सीख रहे धवन
इससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को खुलासा किया कि वे मौजूदा लॉकडाउन के दौरान बांसुरी बजाना सीख रहे हैं. धवन ने टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, 'संगीत आपको सुकुन देता है और सभी को कोई वाद्य यंत्र बजाना जरूर सीखना चाहिए. खासकर ऐसे वक्त पर जब आपके पास काफी समय हैं.'
श्रेयस अय्यर के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर शिखर धवन
सबसे फेवरेट पारी
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन
इसके साथ ही बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में डेल स्टेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टर्निंग विकेट पर ऑफ स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होता है.अय्यर ने जब धवन से उनकी सबसे फेवरेट पारी के बारे में पूछा तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के दौरान लगाई गई पारी को बेस्ट बताया. उन्होंने कहा, 'मर्दों वाली फीलिंग आई.'